SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Online Form: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Online Form: भारत के जितने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों के लिए Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा Multi-Tasking Staff (MTS) और Havaldar के कुल 11409 पदों पर भर्ती के लिए SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Notification जारी किया गया है। ऐसे में जितने भी उम्मीदवार इस SSC MTS and Havaldar Vacancy 2023 Online Form के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18/01/2023 से लेकर 17/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC MTS Recruitment 2023 Apply Online के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए तालिका के द्वारा अपना योग्यता उम्र सीमा और इस एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इस एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 का अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेेेदन की शुरुआत
18/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़
17/02/2023 रात 11 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि
19/02/2023
फॉर्म सुधार तिथि
23-24 फरवरी 2023
परीक्षा तिथि (पहला पेपर)
अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
परीक्षा से पहले
परीक्षा तिथि (दूसरा पेपर)
अघोषित
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
100/- रुपये
एससी/एसटी
शून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)
शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 आयु सीमा – 01/01/2023
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
25-27 वर्ष (पद के अनुसार)
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
SSC MTS Multi Tasking Staff & Havaldar 2022 Vacancy Details Total : 11409 Post
Post Name
Total Post
SSC MTS and Havaldar Exam Eligibility
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS)
10880
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
Havaldar
529
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
वाकिंग : पुरुष – 1600 मीटर 15 मिनट और महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर 20 मिनट में
लंबाई : पुरुष – 157.5 सेमी महिला – 152 सेमी
चेस्ट : केवल पुरुष – 81-86 सेमी
How to Fill SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Online Form
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Online Form के लिए सभी उम्मीदवार 18/01/2023 से लेकर 17/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Official Notification को जरुर पढ़े।
इस SSC MTS and Havaldar Vacancy 2023 Online Form में आवेदन करते वक्त अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण आदि की जांच जरूर कर ले।
इस SSC MTS Online Form 2023 में मांगे गए सभी Documents का स्केन तथा अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडीbbbbb प्रूफ जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि को अपने पास रखें।
SSC MTS and Havaldar 2023 Application Form भर लेने के बाद उसे अच्छी तरह से एक बार जरूर पढ़ें।
अगर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना ही होगा।
अगर जो भी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया तो उसका आवेदन फॉर्म पूरा नहीं हो पाएगा।
इसलिए सभी उम्मीदवार अपने Application Form की भुगतान स्थिति की जांच कृपया अच्छी तरह से जरूर कर ले।
आवेदन फॉर्म Summit कर लेने के बाद उसका एक Print Out निकाल कर अपने पास जरूर रख ले।