Army JAG 31st Entry Recruitment 2023 Online Form: आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023
Army JAG 31st Entry Recruitment 2023 Online Form: भारत के जितने भी उम्मीदवार इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों के लिए Army के द्वारा Army JAG 31st Entry 2023 के अंतर्गत महिला और पुरुष के कुल 09 पदों पर भर्ती के लिए Army JAG 31st Entry Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया गया है। ऐसे में जितने भी उम्मीदवार इस Army JAG 31st Entry Vacancy 2023 Online Form के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18/01/2023 से लेकर 16/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Army Law Graduate JAG 31th Entry 2023 के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए तालिका के द्वारा अपना योग्यता उम्र सीमा और इस आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप इस आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 का अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेेेदन की शुरुआत
18/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़
16/02/2023 शाम 5 बजे तक।
फॉर्म पूरा करने की आख़िरी तिथि
16/02/2023
कोर्स शुरू होने की तिथि
अक्टूबर 2023
आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
शून्य/- रुपये
एससी/एसटी/महिला
शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 आयु सीमा – 01/07/2023
न्यूनतम आयु
21 वर्ष
अधिकतम आयु
27 वर्ष
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Army JAG 31st Entry 2023 Vacancy Details Total : 09 Post
Post Name
Total Post
Army JAG Law Graduate Entry Eligibility
JAG Man
06
इस आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में स्नातक डिग्री (एलएलबी) और बार काउंसिल में पंजीकरण तथा सीएलएटी पीजी स्कोर कार्ड होना चाहिए।
JAG Women
03
How to Fill Army JAG 31st Entry Recruitment 2023 Online Form
Army JAG 31st Entry Recruitment 2023 Online Form के लिए सभी उम्मीदवार 18/01/2023 से लेकर 16/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस आर्मी जेएजी 31वां एंट्री भर्ती 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Official Notification को जरुर पढ़े।
इस Army JAG 31st Entry Vacancy 2023 Online Form में आवेदन करते वक्त अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण आदि की जांच जरूर कर ले।
इस Army Law Graduate JAG 31th Entry 2023 Online Form में मांगे गए सभी Documents का स्केन तथा अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि को अपने पास रखें।
Army Law Graduate JAG 31th Entry 2023 Application Form भर लेने के बाद उसे अच्छी तरह से एक बार जरूर पढ़ें।
अगर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना ही होगा।
अगर जो भी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया तो उसका आवेदन फॉर्म पूरा नहीं हो पाएगा।
इसलिए सभी उम्मीदवार अपने Application Form की भुगतान स्थिति की जांच कृपया अच्छी तरह से जरूर कर ले।
आवेदन फॉर्म Summit कर लेने के बाद उसका एक Print Out निकाल कर अपने पास जरूर रख ले।